प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में 749.25 रुपये की बढ़ोतरी, नई दरें आज से लागू 

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों द्वारा बुधवार को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में 749.25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले से विमानन कंपनियों को झटका लगा है। वहीं अब हवाई सफर महंगा हो सकता है।  

हवाई सफर हो सकता है महंगा

जानकारी के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा किया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर ATF की कीमत से जुड़ी जानकारी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में हवाई ईंधन 749.25 रुपये बढ़कर 1,01,642.88 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है, जो पहले 100,893.63 रुपये था। मुंबई में एटीएफ 707.29 रुपये महंगा होकर 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है, जो कि पहले 94,466.41 रुपये था। 

चेन्नई में एटीएफ की कीमत 628.73 रुपये की बढ़त के साथ 1,05,602.09 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, जो पहले 104973.36 रुपये थी। कोलकाता में इसकी कीमत 684.52 रुपये बढ़कर 1,10,583.13 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है, जो पहले 109898.61 रुपये थी। गौरतलब है कि ऑयल कंपनियों ने अप्रैल में इसकी कीमत में करीब 502.91 प्रति किलोलीटर की कटौती की थी, जबकि मार्च में इसके दाम 624.37 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे।

आगंतुकों: 22104495
आखरी अपडेट: 3rd Apr 2025