प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आयुष मंत्रालय द्वारा लगाए गए ओपीडी और क्लीनिक से अब तक 1.21 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को मुफ्त इलाज और दवाएं दी गई हैं। ये सुविधाएं घरेलू और विदेशी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनी हुई हैं। इन सेवाओं को राष्ट्रीय आयुष मिशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है जिसमें लोगों को आयुष पद्धति से इलाज के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी जा रहीं हैं।
महाकुंभ में आयुष टीम ने कुल 20 ओपीडी स्थापित किए हैं जहां 80 डॉक्टर चौबीसों घंटे मरीजों के सामान्य और पुरानी बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। इसके अलावा, संगम क्षेत्र और सेक्टर-8 में रोज सुबह 8 बजे से 9 बजे तक योग सत्र भी आयोजित हो रहे हैं जिनका संचालन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग (MDNIY) के प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
वहीं श्रद्धालुओं को औषधीय पौधों की जानकारी देने के लिए राष्ट्रीय औषधीय पौध बोर्ड (NMPB) ने विशेष प्रदर्शनी लगाई है। यहां विशेषज्ञ लोगों को औषधीय पौधों के फायदे और इन्हें उगाने से होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में जानकारी दे रहें हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं को मुफ्त में औषधीय पौधे भी बांटे जा रहे हैं।
बुजुर्ग श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए आयुष टीम ने इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाएं और कैल्शियम सप्लीमेंट्स मुफ्त में वितरित किए हैं। अब तक मुफ्त सेवाओं का लाभ लेने वालों में से 45 प्रतिशत बुजुर्ग हैं। आयुष मंत्रालय का यह प्रयास श्रद्धालुओं को न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है बल्कि उन्हें आयुष पद्धतियों और औषधीय पौधों के महत्व के बारे में जागरूक भी कर रहा है।