प्रतिक्रिया | Sunday, May 25, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को हरी झंडी, जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज की सुविधा

दिल्ली सरकार ने आज शुक्रवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) को लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत दिल्ली के गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

योजना के तहत शुरुआती चरण में करीब ढाई लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पहले चरण में, अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और बीपीएल कार्डधारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच इस संबंध में 5 अप्रैल को एक औपचारिक समझौता किया जाएगा।

योजना के लिए 10 अप्रैल से शुरू होगा पंजीकरण

योजना के लिए पंजीकरण 10 अप्रैल से शुरू होगा। पहले महीने में 1 लाख लोगों का पंजीकरण किया जाएगा, जिससे वे मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे। यह योजना गरीब और वंचित वर्ग के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि इससे उन्हें महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिलेगी।

गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत पात्र परिवारों को सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत इलाज का खर्च सरकार उठाएगी, जिससे मरीजों को जेब से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

दिल्ली सरकार का कहना है कि इस योजना से लाखों परिवारों को फायदा मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान होगी। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति पैसों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे।-(With Input IANS)

आगंतुकों: 27945628
आखरी अपडेट: 25th May 2025