दिल्ली में आज शनिवार से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को आधिकारिक रूप से शुरू किया जा रहा है। यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा देने के लिए शुरू की गई है।
दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच इस योजना को लागू करने के लिए समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि शनिवार को यह समझौता होगा, जिससे दिल्ली के गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिलने लगेगा। रेखा गुप्ता ने कहा कि यह योजना दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि जिन परिवारों को सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है, उन्हें सही समय पर इलाज मिल सके।
इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसमें केंद्र सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये और दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप शामिल होगा।
योजना के अंतर्गत 91 अस्पतालों को शामिल किया गया है, जिनमें 46 निजी अस्पताल, 34 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 11 केंद्र सरकार के अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों में दवाएं, टेस्ट, ऑपरेशन, भर्ती और ICU जैसी सभी सेवाएं मुफ्त और कैशलेस होंगी।
यह योजना दिल्ली में 26 साल बाद सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री गुप्ता और उनके मंत्रियों ने 20 फरवरी, 2025 को पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही इस योजना को मंजूरी दी थी।