18वीं लोकसभा के पहले सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई है। इससे पहले आज (सोमवार) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई।
सत्र के शुरुआती दो दिन सांसदों को दिलाई जाएगी शपथ
इस सत्र के शुरुआती दो दिन सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार 26 जून को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जबकि गुरुवार 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह अगले पांच साल के लिए नई सरकार का रोडमैप बताएंगी। यह सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा और 22 जुलाई को मानसून सत्र के लिए फिर से बैठक होगी।
प्रो-टेम स्पीकर लोकसभा के पहले कुछ सत्रों की करेंगे अध्यक्षता
बताना चाहेंगे जब तक नया अध्यक्ष नहीं चुना जाता तब तक प्रो-टेम स्पीकर लोकसभा के पहले कुछ सत्रों की अध्यक्षता करता है और नए अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के लिए चुनाव कराता है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है, जो नव निर्वाचित 18वीं लोकसभा की पहली बैठक के दो दिन बाद होगा। एक बार अध्यक्ष का चुनाव हो जाने के बाद – प्रो-टेम स्पीकर का पद समाप्त हो जाएगा। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)