जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार रात बारामुला के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। 161 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मयंक शुक्ला के मुताबिक यह काउंटर-इन्फिल्ट्रेशन ऑपरेशन मंगलवार रात को उस समय शुरू किया गया, जब खुफिया एजेंसियों से लगातार जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तानी आतंकी उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। सेना ने ड्रोन, निगरानी उपकरण और एंबुश पार्टियों को स्थापित कर आतंकियों की हरकतों पर नजर रखनी शुरू की। जब करीब सुबह 3 बजे दो आतंकी नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर भारत में दाखिल हुए, तो उन्हें घेरकर करीब दो घंटे चली मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।
मारे गए आतंकियों से 2 एके-47 राइफलें, एक 9 एमएम की चीनी पिस्तौल, मैगजीन, भारी मात्रा में गोलाबारूद और एक 10 किलोग्राम का विस्फोटक (IED) भी बरामद किया गया है। सेना ने घटनास्थल के घने जंगलों में सर्च और सैनिटाइजेशन ऑपरेशन भी चलाया। ब्रिगेडियर शुक्ला ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अब मारे गए आतंकियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी और सेना पूरी तरह सतर्क थी।
यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक बाद हुई है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के बाद पूरे कश्मीर में अलर्ट पर हैं और आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही हैं।-(ANI)