प्रतिक्रिया | Saturday, April 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से की मुलाकात, सहयोग बढ़ाने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आर्थिक सहयोग, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत-नेपाल संबंधों की समीक्षा करते हुए भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति पर संतोष जताया। पीएम मोदी ने नेपाल को भारत की “पड़ोसी प्रथम” नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा “नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ सार्थक चर्चा हुई। हमने ऊर्जा, कनेक्टिविटी, संस्कृति और डिजिटल प्रौद्योगिकी पर बातचीत की।”

वहीं पीएम मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह पिछले साल शेख हसीना सरकार के पतन और यूनुस के अंतरिम सरकार के प्रमुख बनने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी। मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश में लोकतंत्र, स्थिरता और समावेशी विकास का समर्थन करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आपसी मुद्दों को रचनात्मक बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाएगा।

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान हुई ये बैठकें दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही हैं। भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ रणनीतिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

आगंतुकों: 22403112
आखरी अपडेट: 5th Apr 2025