प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल के पास बम धमाका, पांच स्कूली बच्चों समेत सात की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को रिमोट संचालित एक बम धमाके में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में कम-से-कम अन्य 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

‘डॉन’ अखबार के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास जबरदस्त बम धमाका हुआ। कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बजाई के हवाले से बताया गया है कि बम धमाके में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पांच स्कूली बच्चे हैं।

बाइक में आईईईडी लगा कर धमाका करने की आशंका

हमले में 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विस्फोट में एक पुलिस वाहन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक बाइक में आईईईडी लगा कर धमाका किए जाने की आशंका है।

घटना के बाद क्वेटा के अस्पतालों में आपातकाल घोषित

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक इस घटना के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को तत्काल बुलाया गया है।

आगंतुकों: 15453611
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025