प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी : ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, लाबुशेन 70 रन बनाकर आउट, 253 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ 250 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न में चल रहे मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुल बढ़त 253 रन हो गई है। पैट कमिंस 31 पर नाबाद हैं।

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच में पार किया 200 विकेटों का आंकड़ा

मार्नस लाबुशेन 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने LBW किया। उन्होंने स्टीव स्मिथ (13 रन) और उस्मान ख्वाजा (21 रन) को भी पवेलियन भेजा। जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी (2 रन), मिचेल मार्श (शून्य), ट्रैविस हेड (1 रन) और सैम कोंस्टास (8 रन) के विकेट लिए। उनके टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट हो चुके हैं।

इससे पहले भारत ने रविवार को 358 रन से आगे खेलना शुरू किया और 369 रन पर ऑलआउट हो गई। नीतीश रेड्‌डी 189 बॉल पर 114 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मोहम्मद सिराज 15 बॉल में 4 रन पर नाबाद लौटे। यहां ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली है। पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने 3-3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे।

दोनों टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

आगंतुकों: 18501738
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025