प्रतिक्रिया | Sunday, February 02, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

संसद में धक्का-मुक्की से घायल बीजेपी के दोनों सांसद का अस्पताल में चल रहा इलाज, जानें डॉक्टर ने क्या कहा

पीएम मोदी ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का मुक्की में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन करके उनका हालचाल पूछा। संसद के प्रवेश द्वार पर विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच हुई धक्का-मुक्की में दोनों सांसद घायल हो गए थे। उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी ने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट
दरअसल, संसद परिसर में विपक्षी सांसदों द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति अनादर का आरोप लगाते हुए किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान तीखी नोकझोंक के बाद यह घटनाक्रम हुआ। यह मामला उस समय और तूल पकड़ गया, जब भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक सांसद को धक्का देने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद सारंगी गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई। कुछ पत्रकारों से बातचीत में सारंगी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह मुझसे टकरा गए। मैं गिर गया और मेरे सिर पर चोट लगी, जिससे खून बह रहा है।

बीजेपी सांसद पहुंचे अस्पताल, जाना हाल
इस बीच केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और किरेन रिजिजू ने आरएमएल अस्पताल में जाकर वहां भर्ती दोनों भाजपा सांसदों का कुशल-क्षेम जाना और अस्पताल प्रशासन से उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जब मैं देखने गया तो मुकेश राजपूत उस समय तक होश में नहीं थे। उनकी एमआरआई की जा रही थी।

दोनों नेताओं के सिर में चोटें आई
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय शुक्ला का कहना है कि दोनों नेताओं के सिर में चोटें आई हैं और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। पहली नजर में लक्षणात्मक उपचार शुरू हो गया है। आवश्यकतानुसार जरूरी टेस्ट कराए जा रहे हैं। चूंकि दोनों के सिर में चोटें आई थीं, इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। प्रताप सारंगी को भारी रक्तस्राव हो रहा था और उन्हें गहरा जख्म भी था, इसलिए उन्हें टांके लगाने पड़े।

दूसरे सांसद के स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने कहा, “मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे। फिलहाल वो होश में हैं, लेकिन उन्हें चक्कर आ रहे हैं और बेचैनी हो रही है। उनका रक्तचाप बढ़ गया था।”

आगंतुकों: 16421550
आखरी अपडेट: 2nd Feb 2025