प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

ब्राजील चीन की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड पहल में नहीं होगा शामिल

ब्राजील ने चीन की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) में शामिल होने से इंकार किया है। ब्रिक्स देशों में भारत के बाद अब ब्राजील दूसरा देश है, जिसने चीन की इतनी बड़ी परियोजना को नकार दिया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेष अध्यक्षीय सलाहकार सेल्सो एमोरिम ने बताया कि बी.आर.आई. में शामिल होने के बजाय ब्राजील चीन के निवेशकों के साथ सहयोग के वैकल्पिक तरीके अपनायेगा।

ब्राजील के अर्थव्यवस्था और विदेश मामलों के मंत्रालयों के अधिकारियों ने हाल ही में BRI में शामिल होने के विचार का विरोध किया। ब्राजील में प्रचलित राय यह है कि चीन की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना में शामिल होने से न केवल अल्पावधि में ब्राजील के लिए कोई ठोस लाभ नहीं होगा, बल्कि संभावित ट्रम्प प्रशासन के साथ संबंध भी अधिक मुश्किल हो सकते हैं।

हाल ही में एमोरिम और राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ रुई कोस्टा लूला दा सिल्वा सरकार का यह निर्णय चीन की उस योजना के विपरीत है, जिसमें ब्राजील के इस पहल में शामिल होने को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 20 नवंबर को ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा का मुख्य बिंदु बनाने की बात कही गई है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने हाल ही में ब्राजील से आग्रह किया कि वह BRI में शामिल होने के प्रस्ताव को वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण और जोखिम प्रबंधन के माध्यम से देखे। ब्रासीलिया में चीनी दूतावास ने उनकी टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक बताया।

आगंतुकों: 15435563
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025