प्रतिक्रिया | Tuesday, October 29, 2024

ब्रिक्स ने स्थानीय मुद्रा में व्यापार का किया समर्थन, पीएम ने ब्रिक्स देशों में सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

पीएम मोदी ने बुधवार को ब्रिक्स देशों की आर्थिक क्षमताओं का उल्लेख करते हुए संगठन के अंतर्गत सहयोग बढ़ाने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने स्थानीय मुद्राओं में देशों के बीच व्यापार के प्रयासों का स्वागत किया और भारत की यूपीआई से संबंधित सफलता को ब्रिक्स देशों के साथ साझा करने की पेशकश की।

रूस के शहर कजान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा विश्वास विविधता और बहुध्रुवीय विश्व में है। मानवता के प्रति हमारा साझा विश्वास और हमारी ताकत अगली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत और समृद्ध भविष्य तय करेगी।

यूपीआई को कई देशों ने अपनाया
ब्रिक्स देशों के बीच वित्तीय एकीकरण बढ़ाने के प्रयासों का स्वागत करते हुए पीएम ने कहा कि स्थानीय मुद्रा में व्यापार और एक दूसरे के देशों में असानी से भुगतान से हमारा आर्थिक सहयोग मजबूत होगा। भारत में बना यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) भारत की एक बड़ी सफलता की कहानी है। इसे कई देशों में अपनाया गया है। पिछले साल हमने शेख मोहम्मद के सहयोग से इसे यूएई में भी लॉन्च किया था। इसमें अन्य विदेशी देशों के साथ भी सहयोग किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने ब्रिक्स के नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह संगठन विश्व की जनसंख्या के 40 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है तथा विश्व अर्थव्यवस्था में इसकी 30 प्रतिशत भागीदारी है। पिछले दो दशकों के दौरान इसने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में यह संगठन दुनिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों का समाना करने का सशक्त माध्यम बनेगा।

ब्रिक्स देशों को आर्थिक संसाधन मुहैया करा रहा
ब्रिक्स देशों को आर्थिक संसाधन मुहैया कराने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान यह बैंक ग्लोबल साउथ के देशों में आर्थिक संसाधनों के लिए एक वैकल्पिक माध्यम बना है। यह बैंक माल आधारित सिद्धांतों पर अपना काम जारी रखेगा तथा इसके विस्तार के दौरान दूरगामी वित्तीय मजबूती, उचित कर्ज और बाजार तक पहुंच का ध्यान रखा जाएगा।

ब्रिक्स अब 30 ट्रिलियन डॉलर से अधिक अर्थव्यवस्था वाला संगठन
उन्होंने कहा कि विस्तारित ब्रिक्स संगठन अब 30 ट्रिलियन डॉलर से अधिक अर्थव्यवस्था वाला संगठन बन गया है। विश्व व्यापार संगठन में सुधार के लिए ब्रिक्स देशों के बीच आम राय बनी है। साथ ही कृषि क्षेत्र में व्यापार को सुगम बनाने, सुरक्षित आपूर्ति प्रणाली, ई-कॉमर्स और विशेष आर्थिक जोन से आर्थिक सहयोग मजबूत होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन हमें छोटे और मझौले उद्योगों के हितों पर भी ध्यान देना होगा।

ब्रिक्स का नया अध्यक्ष ब्राजील
वहीं ब्रिक्स सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद देने के साथ पीएम ने ब्रिक्स के नए अध्यक्ष ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नए अध्यक्ष के रूप में ब्राजील को भारत के सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10306074
आखरी अपडेट: 29th Oct 2024