प्रतिक्रिया | Saturday, February 08, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

ब्रिसबेन टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी घोषित की, भारत को दिया 275 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया है। कप्तान पैट कमिंस ने 89/7 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी घोषित की। ब्रिसबेन स्टेडियम में बुधवार को मैच के आखिरी दिन भारत पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कराई मैच में वापसी

दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (8 रन) और मार्नस लाबुशेन (1 रन) को पवेलियन भेजा। मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड (17 रन) और स्टीव स्मिथ (4 रन) के विकेट लिए। आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी (4 रन) और मिचेल मार्श (2 रन) को आउट किया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था। इससे पहले ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां ब्रिसबेन के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। हेड ने 152 और स्मिथ ने 101 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी ने अर्धशतक लगाते हुए 70 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6, मोहम्मद सिराज ने दो और आकाशदीप, नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिए।

आगंतुकों: 17065898
आखरी अपडेट: 8th Feb 2025