प्रतिक्रिया | Friday, April 25, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जैसलमेर बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने मनाई होली,जमकर खेला रंग और गुलाल

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने धूमधाम से होली का त्योहार मनाया। इस दौरान जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, मिठाइयां खिलाईं और बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। पूरे माहौल में खुशी और जोश देखने को मिला। सीमा पर तैनात जवान आमतौर पर अपने परिवार से दूर रहते हैं, लेकिन उन्होंने अपने साथियों के साथ होली मनाकर इसे यादगार बना दिया।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी योगेंद्र सिंह राठौर ने जवानों को गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटी। उन्होंने कहा “हम अपने परिवारों से दूर हो सकते हैं, लेकिन ये जवान ही हमारा परिवार हैं। हम सब मिलकर त्योहार मनाते हैं, ताकि कोई अकेला महसूस न करे।”

जवानों ने देशवासियों को दिया भाईचारे का संदेश

जवानों ने होली के इस मौके पर “भारत माता की जय” और देशभक्ति के नारे लगाए। उन्होंने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और अपील की कि यह त्योहार प्यार, भाईचारे और शांति के साथ मनाएं।

आगंतुकों: 24525559
आखरी अपडेट: 25th Apr 2025