प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

6 hours ago | BSF | Sard Hawa

printer

राजस्थान में बीएसएफ का ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू, हाई अलर्ट पर सीमा सुरक्षा

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू कर दिया है। यह ऑपरेशन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मद्देनजर बीएसएफ द्वारा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है। बीएसएफ के सभी जवान और अधिकारी 29 जनवरी तक इस ऑपरेशन के तहत सीमा पर चौकसी बनाए रखेंगे और आधुनिक हथियारों से निगरानी करेंगे।

बीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ का उद्देश्य सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की घुसपैठ और अवांछनीय गतिविधियों को रोकना है। वैसे तो बीएसएफ पूरे साल सीमा पर चौकस रहता है लेकिन इस समय विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बीएसएफ के डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सीमा पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। बीएसएफ के अधिकारी सीमा चौकियों पर रात भर रुककर सुरक्षा व्यवस्था की जांच भी करेंगे।

साथ ही ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ के दौरान बीएसएफ ने सुरक्षा गश्त को बढ़ा दिया है। सीमा पर पैदल गश्त और वाहनों के साथ ऊंटों की सवारी पर भी गश्त बढ़ाई गई है, क्योंकि ऊंट रेगिस्तान में तेजी से गश्त करने में मदद करते हैं। सुरक्षा बलों को हर सूचना को तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, सीमा क्षेत्र में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और तारबंदी की निगरानी बढ़ा दी गई है। ऑपरेशन के दौरान आधुनिक हथियारों और तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि जवान नई चुनौतियों का सामना कर सकें और सीमा सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।

आगंतुकों: 15449887
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025