प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत ने आरोप लगाया है कि कनाडा लगातार भारत की वैश्विक स्तर पर छवि खराब करने के अनर्गल प्रयास कर रहा है। भारत ने कड़ी चेतावनी दी है कि द्विपक्षीय संबंधों पर इसके गंभीर परिणाम होंगे।

भारत का हालिया बयान कनाडा में सुरक्षा संबंधी स्थाई समिति की सुनवाई के दौरान गृहमंत्री अमित शाह का नाम आने के संबंध में आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि कल कनाडा के दूतावास के प्रतिनिधि को इस संबंध में तलब किया गया था और राजनयिक नोट दिया गया था।

रणधीर जायसवाल ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 29 अक्टूबर को ओटावा में सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्थाई समिति कार्रवाई के संदर्भ में एक राजनयिक नोट प्रतिनिधि को सौंपा गया है। जिसमें बताया गया कि भारत सरकार उप मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के समक्ष भारत के केंद्रीय गृह मंत्री के बारे में व्यक्त किए गए अनर्गल और निराधार संदर्भों का कड़े से कड़ा विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि कनाडा के उच्चाधिकारी भारत को बदनाम करने और अन्य देशों को प्रभावित करने की सुविचार रणनीति के तहत जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को निराधार आक्षेप लीक करते हैं। यह भारत के उस दृष्टिकोण की ही पुष्टि करता है जो भारत सरकार लंबे समय से वर्तमान कनाडा सरकार के राजनीतिक एजेंडा और उसके व्यवहार के तौर-तरीके के बारे रखता रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की गैर जिम्मेदाराना कार्रवाइयों से दोनों के द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर परिणाम होंगे।

आगंतुकों: 13513760
आखरी अपडेट: 23rd Dec 2024