प्रतिक्रिया | Thursday, October 17, 2024

केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए बढ़ाया एमएसपी, किसानों को फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने किसानों को राहत देते हुए 2025-26 की सभी अनिवार्य रबी फसलों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर कीमत, आर्थिक सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा।

गौरतलब है कि रबी फसलों में सबसे ज्यादा एमएसपी वृद्धि सरसों और राई के लिए तय की गई है, जिसमें ₹300 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद मसूर (लेंस) के लिए ₹275 प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। चने का एमएसपी ₹210 प्रति क्विंटल, गेहूं का ₹150 प्रति क्विंटल, केसर का ₹140 प्रति क्विंटल और जौ का ₹130 प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है।

वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी ₹2,425 प्रति क्विंटल, जौ का ₹1,980 प्रति क्विंटल, चने का ₹5,650 प्रति क्विंटल, मसूर का ₹6,700 प्रति क्विंटल, सरसों और राई का ₹5,950 प्रति क्विंटल, और केसर का ₹5,940 प्रति क्विंटल तय किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एमएसपी बढ़ोतरी की गणना उत्पादन के दौरान आने वाले खर्चों जैसे मजदूरी, किराए पर ली गई भूमि, बीज और खाद जैसी सामग्री, सिंचाई, और परिवार के श्रम की अनुमानित लागत के आधार पर तय की जाती है। सरकार ने यह कदम किसानों को उनकी लागत से अधिक लाभ देने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9649811
आखरी अपडेट: 17th Oct 2024