चारधाम यात्रा शुरू होने से अब तक 11 दिनों में चारो धाम में 7,23,163 लाख श्रद्धालु हाजिरी लगा चुके हैं। अकेले केदारनाथ धाम में 3,19,193 श्रद्धालु पहुंचे। वहीं चारधाम यात्रा के लिए अब तक 30,17,275 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें भी सबसे अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ के लिए पंजीकरण कराए हैं।
केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे अधिक उत्साह है। यही कारण है कि बाबा के दर पर जाने वालों की संख्या सर्वाधिक है। आस्था की डगर उन्हें ऐसे खींच लाई है कि उनके सामने अव्यवस्था और जाम जैसी समस्याएं भी बौनी साबित हुई हैं।
देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार चारधाम में सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा। तीर्थयात्रियों के उत्साह का आलम यह है कि उन्हें मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। देर रात तक दर्शन करने पड़ रहे हैं।
केदारनाथ धाम के लिए अधिक क्रेज, पंजीकरण भी सर्वाधिक
चारो धाम के दर्शन की बात करें तो केदारनाथ धाम में अब तक 319193 श्रद्धालु दर्शन किए हैं। बद्रीनाथ धाम में 139656 श्रद्धालु तो यमुनोत्री धाम में 138537 व गंगोत्री धाम में अब तक 125777 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
चारो धाम में सोमवार को 82577 श्रद्धालु दर्शन किए हैं। वहीं पंजीकरण पर गौर करें तो चारधाम यात्रा के लिए अब तक 30,17,275 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री धाम के लिए 472444, गंगोत्री धाम के लिए 537688, केदारनाथ धाम के लिए 1007333 व बद्रीनाथ धाम के लिए 923698 तो हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 76,112 श्रद्धालु पंजीकरण कराए हैं। इसमें सोमवार को 36996 पंजीकरण हुए हैं।