प्रतिक्रिया | Saturday, April 19, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

चारधाम यात्रा : 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ और तुंगनाथ धाम के कपाट

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने आगामी चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। समिति के मुताबिक केदारनाथ धाम और तीसरे केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। इसके अलावा, दूसरे केदार माने जाने वाले श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट 21 मई को खोले जाएंगे। इन तिथियों को तय करने के लिए BKTC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सोमवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में एक बैठक की। इस अवसर पर केदार सभा ने उनका स्वागत किया और तीर्थपुरोहितों के साथ समन्वय में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

इसके साथ ही विजय प्रसाद थपलियाल ने आज मंगलवार को मंदिर समिति से संबंधित कई प्रमुख स्थलों का निरीक्षण भी किया, जिनमें मां बाराही मंदिर (संसारी), श्री त्रियुगी नारायण मंदिर, गौरीकुंड स्थित गौरीमाता मंदिर, सोनप्रयाग का मंदिर समिति विश्राम गृह और गुप्तकाशी स्थित संस्कृत महाविद्यालय शामिल हैं।

वहीं चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब 13 या उससे अधिक यात्रियों को ढोने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। उत्तराखंड में पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों को पूरे यात्रा सीजन के लिए ग्रीन कार्ड मिलेगा,जबकि अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को केवल 15 दिनों के लिए ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार से ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

आगंतुकों: 23825099
आखरी अपडेट: 19th Apr 2025