मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुनो राष्ट्रीय उद्यान में पांच नए चीता शावकों का स्वागत किया और कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।
सीएम यादव ने ने रविवार सोशल मीडिया हैंडल को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कुनो में नए मेहमानों का स्वागत है…यह बहुत खुशी की बात है कि कुनो नेशनल पार्क में चीतों की आबादी लगातार बढ़ रही है। इन नन्हे शावकों का आगमन चीता प्रोजेक्ट की सफलता और भारत की समृद्ध जैव-विविधता का प्रतीक है। “
मुख्यमंत्री ने चीता निरवा के 5 शावकों के वीडियो भी एक्स पर साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में किस प्रकारअनुकूल वातावरण का निर्माण हुआ है। सीएम यादव ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वन्यजीव संरक्षण के लिए अनुकूल वातावरण बनाया गया है, जो आज फल-फूल रहा है।”
सीएम यादव ने वन्यजीव विशेषज्ञों और अन्य भागीदारों सहित राष्ट्रीय उद्यान की टीम को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इसे संभव बनाया है। उन्होंने कहा, “इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कुनो राष्ट्रीय उद्यान की पूरी टीम, वन्यजीव विशेषज्ञों और संरक्षण में लगे हर मेहनती भागीदार को हार्दिक बधाई!”
वहीं, 20 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश को ‘बाघ राज्य’ से ‘चीता राज्य’ बनाने का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि चीतों के सफल पुनर्वास से पता चलता है कि राज्य का पर्यावरण इस प्रजाति के लिए उपयुक्त है। सीएम यादव ने कहा, “पीएम मोदी ने हमें अपने ‘बाघ राज्य’ को ‘चीता राज्य’ में बदलने का आशीर्वाद दिया…चीते हमारे (एमपी के) पर्यावरण में जीवित रहने में सक्षम हैं। ऐसे कई राज्य हैं जहां चीते विलुप्त हो गए थे, लेकिन आज उन्हें यहां पुनर्वासित किया गया है।”
एक सप्ताह पहले चीतों को उनके आवास के विस्तार और जैव विविधता को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत कुनो राष्ट्रीय उद्यान से गांधी सागर अभयारण्य में स्थानांतरित किया गया था।
गौरतलब हो, नए शावकों के साथ अब कुनो में कुल 29 चीते हो गए हैं, जिनमें से 19 शावक देश में पैदा हुए हैं और 12 वयस्क हैं। मध्य प्रदेश में कुल 31 चीते हैं, जिनमें गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य के 2 चीते भी शामिल हैं। (इनपुट-एएनआई)