प्रतिक्रिया | Monday, June 16, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

टी-20 विश्व कप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे क्रिस्टोफर गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है। क्रिस्टोफर गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले मुकाबले में मैदानी अंपायर होंगे।

दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व कप के फाइनल में

दक्षिण अफ्रीका त्रिनिदाद और टोबैगो में अफगानिस्तान पर नौ विकेट की जीत के साथ पहली बार फाइनल में पहुंचा और भारत ने गुयाना में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर होंगे और चौथे अंपायर रॉडनी टकर होंगे, जबकि रिची रिचर्डसन मैच रेफरी होंगे। यह मैच ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा, जो 2010 के फाइनल के बाद दूसरी बार फाइनल की मेज़बानी कर रहा है। शनिवार 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे मैच शुरू होगा।

आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए मैच अधिकारी

रेफरी : रिची रिचर्डसन

ऑन-फील्ड अंपायर : क्रिस्टोफर गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ

टीवी अंपायर : रिचर्ड केटलबोरो

चौथा अंपायर : रॉडनी टकर

आगंतुकों: 30078080
आखरी अपडेट: 16th Jun 2025