प्रतिक्रिया | Wednesday, March 12, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

सीएम योगी ने झांसी के पहले स्मार्ट सिटी अस्पताल का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को झांसी के पहले स्मार्ट सिटी अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने झांसी के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि झांसी को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यह बड़ा तोहफा मिला है। इस दौरान सीएम योगी ने झांसी के स्पेस म्यूजियम का भी दौरा किया और बताया कि यह म्यूजियम स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के बाद से इस म्यूजियम ने 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए बदलावों पर बात करते हुए कहा कि पहले यूपी में शाम ढलते ही यातायात ठप हो जाता था, लड़कियां स्कूल जाने से डरती थीं, व्यापारी मजबूरी में पलायन कर रहे थे, किसान आत्महत्या कर रहे थे और युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में जा रहे थे। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और इसी के साथ ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ भी पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है।”

इससे पहले बीते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सरोजिनी नगर में सौर ऊर्जा संवाद और विकास प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरोजिनी नगर क्षेत्र में 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं या उन पर काम जारी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 1,200 करोड़ रुपये की लागत से एक नया कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा और एक डिफेंस कॉरिडोर भी स्थापित किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश को आर्थिक और औद्योगिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है, ताकि राज्य के लोगों को रोजगार और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

आगंतुकों: 19997641
आखरी अपडेट: 12th Mar 2025