उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल में एक क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस योजना का मकसद युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आसानी से लोन उपलब्ध कराना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने इस योजना की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर डबल इंजन सरकार ने देश में 10 लाख नए उद्यमी तैयार करने का बड़ा अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत 24 जनवरी 2025 को हुई थी, सिर्फ सवा महीने में ही 2.5 लाख आवेदन मिले हैं। इनमें से 1 लाख आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं, और 24,000 युवाओं के लिए 931 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए गए हैं। अब तक 10,500 युवाओं को 400 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं, जिससे वे अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें।
इस बीच, उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को समाप्त हुआ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस सत्र की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ को लेकर सकारात्मक संदेश दिया गया है, और सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।