प्रतिक्रिया | Monday, February 24, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

कोल इंडिया लिमिटेड को लंदन में मिला प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024

सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 से सम्मानित किया गया, जो दुनिया भर में पर्यावरण संबंधी सर्वोत्तम प्रथाओं और सीएसआर को मान्यता देने, पुरस्कृत करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। सीआईएल को यह पुरस्कार द ग्रीन ऑर्गनाइजेशन द्वारा दिया गया है।

कोल इंडिया लिमिटेड को ग्रीन वर्ल्ड एंबेसडर की प्रतिष्ठित उपाधि से किया गया सम्मानित

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि सीआईएल के निदेशक कार्मिक व आईआर विनय रंजन ने सोमवार 18 नवंबर को लंदन के केंसिंग्टन पैलेस स्थित द ऑरेंजरी में आयोजित एक समारोह में ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 प्राप्त किया। सीआईएल को सीएसआर श्रेणी (ईंधन, बिजली और ऊर्जा) में प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड एनवायरनमेंट अवार्ड के साथ ही ग्रीन वर्ल्ड एंबेसडर की प्रतिष्ठित उपाधि भी दी गई है।

थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के लिए मिला यह प्रतिष्ठित पुरुस्कार

सीआईएल के निदेशक कार्मिक व आईआर विनय रंजन ने कहा कि यह पुरस्कार हम सभी को कार्रवाई करने, पर्यावरण की रक्षा करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करता है। सीआईएल को यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार सीएसआर अर्थात थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है, जिसके तहत स्टेम सेल प्रत्यारोपण, जिसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) के रूप में भी जाना जाता है, जिसके माध्यम से 600 से अधिक थैलेसीमिया रोगियों का स्थायी उपचार किया गया।

उल्‍लेखनीय है कि द ग्रीन ऑर्गनाइजेशन की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी। ये एक स्वतंत्र, गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी पर्यावरण समूह है, जो दुनियाभर में पर्यावरण संबंधी सर्वोत्तम प्रथाओं और सीएसआर को मान्यता देने, पुरस्कृत करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

आगंतुकों: 18517029
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025