प्रतिक्रिया | Wednesday, September 18, 2024

कोयले का उत्पादन 96.60 मिलियन टन तक पहुंचा : केंद्र सरकार

कोयला क्षेत्र ने फरवरी 2024 के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों में 11.6 प्रतिशत की उच्चतम वृद्धि दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि कोयला उद्योग में पिछले 8 महीनों में निरंतर दोहरे अंकों की वृद्धि हो रही है। पिछले दो वित्तीय वर्षों में आठ प्रमुख उद्योगों की समग्र वृद्धि की तुलना में इसने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है।

कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय द्वारा जारी 8 प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) (आधार वर्ष 2011-12) के सूचकांक के अनुसार फरवरी 2024 के दौरान कोयला क्षेत्र ने आठ प्रमुख उद्योगों में 11.6 प्रतिशत (अनंतिम) की उच्चतम वृद्धि दर्ज की। कोयला उद्योग का सूचकांक फरवरी’24 के दौरान बढ़कर 212.1 अंक तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 190.1 अंक था और इसका संचयी सूचकांक अप्रैल से फरवरी, 2023-24 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12.1 प्रतिशत बढ़ गया है, यानी की साल दर साल देश में कोयला उद्योग लगातार बढ़ा है।

बता दें कि आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों- सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद एवं इस्पात के संयुक्त और व्यक्तिगत उत्पादन प्रदर्शन को मापता है। इन 8 प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में फरवरी 2024 में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

दरअसल कोयला उद्योग में पिछले आठ महीनों में निरंतर दोहरे अंकों की वृद्धि हो रही है। पिछले दो वित्तीय वर्षों में आठ प्रमुख उद्योगों की समग्र वृद्धि की तुलना में इसने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है।

गौरतलब है कि इस उल्लेखनीय वृद्धि के फलस्‍वरूप इस वर्ष फरवरी माह के दौरान कोयले का उत्पादन बढ़कर 96.60 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.83 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8245875
आखरी अपडेट: 18th Sep 2024