भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और कई अन्य राज्यों में ठंड बढ़ने और घने कोहरे की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 5-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में शीत लहर चलने की जताई गई है। आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिनों तक शीत लहर का असर बना रहेगा। राजस्थान और पंजाब में भी अगले दो दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। इन राज्यों में शीत लहर और कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
दिल्ली में मौसम साफ रहने के बावजूद, 22 दिसंबर से घने कोहरे का असर रहेगा। 23 दिसंबर को मध्यम कोहरा रहेगा और यह स्थिति 25 दिसंबर तक जारी रह सकती है। 26 और 27 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। आईएमडी ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में 23 दिसंबर से भीषण कोहरा छा सकता है। असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और पूर्वी राजस्थान में भी 22 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट होगी। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे के चलते सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। -आईएएनएस