प्रतिक्रिया | Wednesday, November 27, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

कमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपये तक महंगा, घरेलू रसोई गैस दरों में कोई बदलाव नहीं

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

नई दिल्‍ली में 1802 रुपये में मिलेंगे 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की राजधानी नई दिल्‍ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस की कीमत 62 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1802 रुपये हो गई है, जो पहले 1740 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में इसके दाम 61 रुपये बढ़कर 1911.50 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1850.50 रुपये में बिक रहा था। वहीं, मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 1754.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1692.50 रुपये में मिल रहा था। इसके अलावा चेन्नई में यह सिलेंडर 1964.50 रुपये का मिल रहा है।

इसी तरह छोटे सिलेंडरों के दाम भी शामिल हैं, जहां 5 किलोग्राम के फ्री ट्रेड एलपीजी (एफटीएल) सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, घरों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी नई दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये का मिल रहा है। गौरतलब है कि ईंधन की कीमतों में बदलाव का यह निर्णय हाल के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय कारकों के कारण अस्थिर वैश्विक बाजार स्थितियों को देखते हुए लिया गया है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12055781
आखरी अपडेट: 27th Nov 2024