प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को हेट स्पीट देने पर नोटिस, 27 मई तक देना होगा जवाब

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से इंडी गंठबंधन के उम्मीदवार अजय राय को हेट स्पीट देने पर निर्वाचन कार्यालय ने शनिवार को नोटिस जारी किया है।

आरोप है कि कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 30 अप्रैल 2024 को महामंडल नगर लहुराबीर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। बिना किसी साक्ष्य के प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी कर उन्हें हत्यारा बताया था। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

इस मामले में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र संयोजक अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। मामले को संज्ञान लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को निर्वाचन कार्यालय से हेट स्पीट देने पर नोटिस जारी किया गया है। निर्वाचन कार्यालय की ओर से नोटिस देकर अजय राय को अपना पक्ष रखने के लिए 27 मई तक का समय दिया गया है।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 15427001
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025