पंजाब के चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद आज शनिवार को चल रही मतगणना के अब तक आए रुझानों के मुताबिक दो विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस तो दो में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। शिरोमणि अकाली दल ने यह चुनाव नहीं लड़ा था।
पंजाब की सबसे चर्चित एवं हॉट सीट गिद्दड़बाहा में बड़े उलटफेर के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। यहां से आआपा के प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वडिंग से 9604 वोट से आगे चल रहे हैं। डेराबाबा नानक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर कौर रंधावा आआपा प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा से 1382 वोट से आगे चल रह रहे हैं।
चब्बेवाल सीट पर आआपा के डॉ. इशांक कुमार कांग्रेस के रणजीत कुमार से 28 हजार 337 वोट से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार बरनाला सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों भाजपा के केवल ढिल्लों से 3677 वोटों से आगे चल रहे हैं।