भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक नेता महफूज आलम के एक पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताई है। हालांकि नेता की ओर से अब डिलिट किए जा चुके एक सोशल मीडिया पोस्ट पर विदेश मंत्रालय ने ‘कड़ा विरोध’ जताया है। आलम ने अपनी पोस्ट में भारतीय क्षेत्रों पर दावा जताते हुए एक नक्शा दिखाया था।
महफूज आलम के विवादास्पद पोस्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर बांग्लादेश पक्ष के साथ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। हम समझते हैं कि जिस पोस्ट का जिक्र किया जा रहा है उसे कथित तौर पर हटा दिया गया है। वे याद दिलाना चाहते हैं कि सभी संबंधित पक्षों को अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों के प्रति सचेत रहना चाहिए। ऐसे समय में जब भारत ने बार-बार बांग्लादेश के लोगों और अंतरिम सरकार के साथ संबंधों को बढ़ावा देने में रुचि जताई है, ऐसी टिप्पणियां सार्वजनिक अभिव्यक्ति में जिम्मेदारी की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं।
बता दें कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के प्रमुख सहयोगी महफूज आलम ने भारत पर कब्जा करने की धमकी देने वाला एक पोस्ट किया था। इसमें भारतीय राज्यों पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम सहित बांग्लादेश का एक मानचित्र साझा किया था जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।