प्रतिक्रिया | Tuesday, May 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

27/11/23 | 4:35 pm

printer

COP 28 Summit : विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, 30 नवंबर को UAE दौरे पर होंगे रवाना

विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में होने जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे। COP की 28वीं में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी UAE दौरे पर रवाना होंगे। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन में भाग लेने के लिए UAE का दौरा करेंगे। बता दें कि इस सप्ताह 30 से शुरू होकर 12 दिसंबर तक दुबई में COP का 28वां  सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 

दो दिनों के UAE दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

 जलवायु परिवर्तन एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। भारत की अध्यक्षता में संपन्न हुए G20 शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णय को COP-28 आगे बढ़ाने में एक अहम अवसर प्रदान करेगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक दुबई की यात्रा करेंगे।

G20 शिखर सम्मेलन में इन मुद्दों पर बनी थी सहमति

बता दें कि भारत में संपन्न हुए G20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व लीडर ने ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करने पर सहमति व्यक्त की थी। हालांकि, इसमें कोयला और बिजली समेत प्रमुख जलवायु लक्ष्य को निर्धारित नहीं किया गया था।

कॉप के बारे में 

कॉप (सीओपी) का मतलब पार्टियों का सम्मेलन है। अभी तक इसकी कुल 27 बैठकें हो चुकीं हैं, बता दें कि पिछले कॉप 27 का आयोजन नवंबर 2022 में मिस्त्र के श्रम अल शेख में किया गया था । कॉप के तहत हर साल एक बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए योजनाएं बनाते हैं इसके अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश जलवायु परिवर्तन से निपटने में कारगर उपाय का आकलन करने और यूएनएफसीसीसी के दिशानिर्देश के तहत जलवायु परिवर्तन कार्रवाई  करते हैं। बैठक का औपचारिक नाम जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन या संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दलों का कॉन्फ्रेंस है। पहला कॉप 1995 में बर्लिन में आयोजित किया गया था।

आगंतुकों: 25585975
आखरी अपडेट: 6th May 2025