दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसके लिए केवल आज शुक्रवार का ही दिन बाकी है। इसके बाद दिल्ली के जनादेश की तस्वीर साफ हो जाएगी। जी हां, शनिवार 8 फरवरी को सुबह से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी
निर्वाचन आयोग की ओर से मतों की गणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के फॉर्म 17C सहित चुनावी दस्तावेजों की जांच हो चुकी है। जांच के दौरान चुनाव आयोग के केंद्रीय प्रेषक उम्मीदवार और उनके एजेंट और चुनाव अधिकारी मौजूद रहे और किसी भी उम्मीदवार ने कोई शिकायत नहीं की।
मतगणना के लिए दिल्ली के 11 जिलों में 19 केंद्र बनाए गए
ईवीएम को आयोग और पुलिस अधिकारियों की कड़ी निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। मतगणना के लिए दिल्ली के 11 जिलों में 19 केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो प्रेषकों, डाटा कर्मचारियों और अन्य कर्मियों सहित करीब 12 हजार कर्मचारियों को मतगणना के काम में लगाया गया है। बताना चाहेंगे मतगणना के लिए इन कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है।