प्रतिक्रिया | Thursday, November 21, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

20/11/24 | 4:50 pm | Delhi High Court

printer

25 नवंबर को होगी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की मतगणना

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के नतीजे लगभग दो महीने की देरी के बाद 25 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं, कॉलेजों के प्रतिनिधि के वोटों की गिनती का कार्य 24 नवंबर को होगा। 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 26 नवंबर या उससे पहले मतगणना करने का दिया निर्देश 

डूसू चुनाव 2024-25 के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने बुधवार को एक बयान में कहा दिल्ली उच्च न्यायालय ने डीयू को 26 नवंबर या उससे पहले मतगणना करने का निर्देश दिया है, बशर्ते दीवारों आदि से सभी बैनर और पोस्टर आदि हटा लिये गये हों। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण करने पर पाया गया है कि कुछ स्थानों पर दीवारों पर पोस्टर आदि अभी पूरी तरह से हटाने का काम नहीं हुआ है। 

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे होगी

प्रो. सत्यपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने सभी स्थानों की सफाई स्वयं कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त तथ्यों पर ध्यान देते हुए डूसू चुनाव 2024-25 के लिए मतों की गिनती 25 नवंबर को होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे उत्तरी परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग के सामने, कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगी।

उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों के मतों की गिनती 24 नवंबर को करें। सुबह के कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों को सुबह 8 बजे और शाम के कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों को दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर को हुए चुनाव के अगले दिन नतीजे घोषित होने की उम्मीद थी लेकिन, दिल्ली उच्च न्यायालय ने चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर आदि से व्यापक रूप से गंदा किए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसकी पूरी तरह सफाई होने तक मतों की गिनती पर रोक लगा दी थी। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11609539
आखरी अपडेट: 21st Nov 2024