बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठा चक्रवाती तूफान फेंजल ने शनिवार रात को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराया। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चक्रवाती तूफान फेंजल तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात फेंजल पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु- पुडुचेरी तटों को पार कर गया है। यह 70-80 किमी प्रति घंटे की हवा की गति से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसके असर से तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है। आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश के कारण चेन्नई के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई, उड़ान सेवाएं बाधित हुईं और ईएमयू ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा। आरएमसी के अनुसार, चक्रवात की “स्पाइरल बैंड्स” के चलते रविवार (1 दिसंबर) तक भारी बारिश जारी रहने की आशंका है। चेन्नई के कोरत्तूर, कोयम्बेडु, वीरुगंबक्कम, नुंगम्बक्कम, टी. नगर और अल्वरपेट जैसे इलाकों में बाढ़ आ गई। शनिवार शाम को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
मछुआरों को 3 दिसंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह
उत्तर तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में 55 से 65 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिनकी गति कभी-कभी 75 किमी/घंटा तक पहुंच गई। मछुआरों को 3 दिसंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। पुडुचेरी प्रशासन ने 12 लाख निवासियों को सतर्क रहने के लिए एसएमएस अलर्ट भेजे। तमिलनाडु सरकार ने नागरिकों से घर में ही रहने और केवल जरूरी होने पर बाहर निकलने की अपील की है।
तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (टीएनएसडीएमए) ने चेन्नई में तीन और अन्य प्रभावित जिलों में 13 राहत दल तैनात किए हैं। राहत शिविरों में अब तक 471 व्यक्तियों को आश्रय दिया गया है। चेन्नई की सभी पार्क और समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं। उपनगरीय इलाकों में जलभराव के कारण आरबीआई सबवे, सुंदरम पॉइंट और रंगराजपुरम जैसे सबवे को बंद कर दिया गया है।