वानुअतु में बीते मंगलवार को आए भीषण भूकंप में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.3 थी जिससे व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ। रेड क्रॉस ने आज बुधवार सुबह पुष्टि की कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय मीडिया ने पहले सात लोगों की मौत की सूचना दी थी।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए जिनमें बुधवार सुबह 5.5 तीव्रता का झटका शामिल है। प्रशांत क्षेत्र में रेड क्रॉस की प्रमुख केटी ग्रीनवुड ने बताया कि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। बिजली और फोन लाइनों को नुकसान के कारण बचाव कार्यों में बाधा आ रही है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने मदद का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि बुधवार को राहत सामग्री भेजी जाएगी। हालांकि, पोर्ट विला में सड़कें और हवाई अड्डा क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे सहायता पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। वानुअतु पिछले कुछ वर्षों में चक्रवात, ज्वालामुखी और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित रहा है। भूकंप के समय देश राजनीतिक अस्थिरता से भी जूझ रहा है क्योंकि अगले महीने चुनाव होने वाले हैं।
वानुअतु देश दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित है। यह 13 मुख्य द्वीपों और कई छोटे द्वीपों की श्रृंखला से बना है। यह फिजी के पश्चिम में लगभग 800 किलोमीटर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में करीब 1,770 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।