प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

शेयर बाजार में आज गिरावट, सेंसेक्‍स 830 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 255 अंक टूटा

शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी में हफ्ते के चौथे दिन आज (गुरुवार) को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 830.66 अंक यानी 1.03 फीसदी लुढ़ककर 79,547.48 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 255.45 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 24,228.60 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट और 9 शेयर में तेजी है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट और 15 में तेजी देखने को मिल रही है। एनएसई के बैंकिंग, ऑटो और मेटर सेक्टर गिरावट के साथ अभी कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, सेंसेक्स ने 185 अंक की तेजी के साथ 80,563 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था, जबकि निफ्टी 10 अंक की तेजी के साथ खुला था।

एशियाई बाजार में भी मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजार में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्‍केई में 0.40 फीसदी की गिरावट है। वहीं, कोरिया का कोस्पी 0.18 फीसदी और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.79 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 901 अंक यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 80,378 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 270 अंक यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 24,484 के स्तर पर बंद हुआ था।

आगंतुकों: 15459840
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025