प्रतिक्रिया | Thursday, May 09, 2024

सैन्य कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री, वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से करेंगे परिचर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (मंगलवार) सेना के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन की कल (सोमवार) नई दिल्ली में शुरुआत हुई थी जिसमें वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व भारतीय सेना की प्रगति और भविष्य की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा कर रहे हैं।

समूचे देश की सुरक्षा का होगा मूल्यांकन

केवल इतना ही नहीं, सत्र के दौरान समूचे देश की सुरक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से परिचर्चा भी करेंगे।

इस अवसर पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी भी सैन्य कमांडरों को संबोधित करने वाले हैं। इस मौके पर रक्षा सचिव समेत रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

सैन्य कमांडरों का इस साल का यह पहला सम्मेलन

बताना चाहेंगे कि सैन्य कमांडरों का इस साल का पहला सम्मेलन 28 मार्च को हाइब्रिड मोड में शुरू हुआ। उसके बाद यह 01 और 02 अप्रैल को नई दिल्ली में फिजिकल मोड में हो रहा है, जिसमें आज मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व को संबोधित करने के साथ ही कमांडरों से बातचीत भी करेंगे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1362409
आखरी अपडेट: 9th May 2024