दाउदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने वक्फ कानून में हाल ही में किए गए बदलावों के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। समाज के लोगों ने कहा कि ये बदलाव उनकी लंबे समय से की जा रही मांगों में शामिल थे और इससे उनका सरकार पर भरोसा और मजबूत हुआ है।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री की “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की नीति पर भरोसा जताया और कहा कि यह फैसला सभी समुदायों की तरक्की को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने देश में हो रहे सकारात्मक बदलावों की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी दाउदी बोहरा समाज के योगदान की सराहना की और कहा कि सरकार हर समुदाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 को संसद ने पास कर दिया है और अब यह राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू हो चुका है। हालांकि, इसके कुछ हिस्सों पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है और सात दिन का समय दिया है। अगली सुनवाई 5 मई को होगी।