प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

6 hours ago

printer

दिल्ली विधानसभा चुनाव: सुबह 9 बजे तक 8.03 प्रतिशत हुआ मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 70 सीट पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में वोटर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 8.03 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के डाटा अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक अमूमन 8 प्रतिशत मतदान हुआ है। जंगपुरा में 7.5 प्रतिशत, कालकाजी में 6.2 प्रतिशत, ओखला में 7.90 प्रतिशत, सीलमपुर में 11.02 प्रतिशत, मटिया महल में 6.49 प्रतिशत, मुस्तफाबाद में 12.43 प्रतिशत, चांदनी चौक में 4.53 प्रतिशत और बल्लीमारान में 6.97 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

70 सीटों पर निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

दिल्ली की 70 सीटों पर निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दिल्ली की एक करोड़ छप्पन लाख जनता करेगी। वहीं, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।”

जनता लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज यमुना मैया की पूजा कर आशीर्वाद लिया और पुजारियों संग विधिवत पूजन कर संकल्प लिया कि यमुना को गंदगी से मुक्त करेंगे। यह सिर्फ एक वादा नहीं, हमारी आस्था और कर्तव्य का संगम है। यमुना फिर से स्वच्छ और निर्मल बनेगी यही हमारा प्रण है, साथ ही मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। और पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।” दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे धर्म युद्ध करार दिया।(इनपुट -आईएएनएस)

आगंतुकों: 16725736
आखरी अपडेट: 5th Feb 2025