प्रतिक्रिया | Thursday, March 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

05/02/25 | 4:40 pm

printer

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दोपहर 1 बजे तक 33.33 प्रतिशत वोटिंग, मुस्तफाबाद में सबसे अधिक मतदान 

दिल्ली चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में दोपहर एक बजे तक 33.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक वोटिंग मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में 43 प्रतिशत जबकि सबसे कम करोल बाग में 25.01 प्रतिशत वोटिंग हुई।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी 

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक वोटिंग उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दर्ज की गई। यहां पर 39.51 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, सबसे कम मतदान नई दिल्ली जिले में 29.89 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में 33.66 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 32.44 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 33.17 प्रतिशत, शाहदरा में 35.81 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 32.67 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्वी में 32.27 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम में 35.44 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 30.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं, करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 25.01 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

सुबह नौ बजे तक 8.03 प्रतिशत वोट दर्ज किया गया वहीं 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत वोट पड़ा

 दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत तो वहीं, सुबह नौ बजे तक 8.03 प्रतिशत वोट दर्ज किया गया था। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की थी।

पहले मतदान, फिर जलपान करने का पीएम ने किया आग्रह 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान।” बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को सामने आएंगे।(इनपुट- आईएएनएस)

आगंतुकों: 20120001
आखरी अपडेट: 13th Mar 2025