प्रतिक्रिया | Thursday, February 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतगणना के बीच भाजपा बोली- ‘पीएम मोदी की गारंटी से बढ़कर दूसरी कोई और गारंटी नहीं’

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 42 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि ‘आप’ 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। भाजपा नेताओं ने जीत का दावा करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का प्रतिफल बताया है। 

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच भाजपा नेता गौरव भाटिया ने बातचीत में दावा किया कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है और दिल्ली की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “अभी तो रुझान सामने आए हैं, लेकिन मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व पर दिल्ली और भारत की जनता को विश्वास है। पीएम मोदी की गारंटी से बढ़कर पूरे देश में दूसरी कोई और गारंटी नहीं है। प्रधानमंत्री का मतलब है 24 कैरेट गोल्ड गारंटी और गंगाजल की तरह पवित्र होना।”

केजरीवाल सरकार भ्रष्‍टाचार के प्रतीक 

उन्होंने कहा, “एक तरफ पीएम मोदी का विजन था और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचारी सरकार थी। दिल्ली की जनता ने कहा कि ऐसे ठग (केजरीवाल) को हमें रवाना कर देना है। पहले उनकी टोपी गायब हुई और उसके बाद उनका मफलर भी गायब हो गया। आज शाम पांच बजे के बाद केजरीवाल भी गायब हो जाएंगे।”

कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश और बिहार में लूट के लिए जिम्‍मेदार 

भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस दानवीर ‘कर्ण’ हैं। जिस तरह से कांग्रेस ने थाली में सजाकर दिल्ली आम आदमी पार्टी को दी थी। आज वह उसी का नतीजा भुगत रही है। ऐसा ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और बिहार में भी किया। उन्होंने अखिलेश यादव और लालू यादव को सजाकर यूपी-बिहार दिया था।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुबह से मिल रहे शुरुआती रुझानों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता अभी मौन धारण किए हुए हैं। न तो सोशल मीडिया पर और न ही किसी मीडिया के सामने कोई भी बयानबाजी बाहर आई है। (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 17541756
आखरी अपडेट: 13th Feb 2025