प्रतिक्रिया | Thursday, February 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली चुनाव : गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे जनसभाएं और रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ का तीसरा भाग जारी करेंगे और साथ ही राजौरी गार्डन और त्रिनगर में दो जनसभाएं करेंगे।

अमित शाह की पहली जनसभा आज दोपहर राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में होगी,जहां वह स्थानीय निवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो में भाग लेंगे। यह रोड शो ‘केवल पार्क’ से ‘रामलीला मैदान’ तक होगा इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस रोड शो का उद्देश्य भाजपा के लिए जनता का समर्थन जुटाना और पार्टी की योजनाओं को प्रचारित करना है।

वहीं शाम को गृह मंत्री शाह त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र के नेताजी सुभाष प्लेस स्थित डीडीए पार्क में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में वह भाजपा के विकास एजेंडे और योजनाओं को लोगों के सामने रखेंगे।

इसके अलावा, शाह आज भाजपा कार्यालय में ‘संकल्प पत्र’ का तीसरा भाग जारी करेंगे, जिसमें दिल्ली के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा होने की संभावना है। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी। उन्होंने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सलाह दी थी और उनसे पार्टी का संदेश हर घर तक पहुंचाने का आग्रह किया था।

आगंतुकों: 17509884
आखरी अपडेट: 13th Feb 2025