प्रतिक्रिया | Wednesday, April 16, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली के युवा मतदाताओं विशेषकर पहली बार मतदान कर रहे युवाओं से कल बुधवार को मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपका मतदान दिल्ली के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

दिल्ली के भविष्य के लिए युवाओं का मतदान आवश्यक

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा, इस चुनाव में आप सभी फर्स्ट टाइम वोटर्स की भूमिका सबसे पहले बड़ी महत्वपूर्ण है। आपकी आंखों में नए सपने हैं, वो सपने जो दिल्ली के आने वाले दशकों को संवारेंगे। 

उपराज्यपाल ने सभी मतदाताओं से की यह अपील

इन्हीं शब्दों के साथ उपराज्यपाल ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, आगामी 5 फरवरी यानी कल दिल्ली विधानसभा में होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। 

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा

ज्ञात हो, दिल्ली में कल 70 सदस्यों वाली विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। एक करोड़ 56 लाख से अधिक मतदाता 6 सौ 99 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतगणना शनिवार को होगी।

1 लाख 80 हजार से अधिक कर्मी रहेंगे तैनात 

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए 1 लाख 80 हजार से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 220 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, ड्रग्स, मुफ्त उपहार और कीमती धातुओं को जब्त किया गया है। यह वर्ष 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग चार गुना वृद्धि को दर्शाता है। 

आगंतुकों: 23444265
आखरी अपडेट: 15th Apr 2025