दिल्ली में होली और महाराष्ट्र में धूलिवंदन के अवसर पर 14 मार्च को मेट्रो ट्रेनों की सेवाएं सुबह बंद रहेंगी और दोपहर बाद ही शुरू होंगी। महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (सीआईडीसीओ) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी।
डीएमआरसी ने बताया कि 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी। उसने बताया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर बाद 2:30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी। अगले दिन 15 मार्च से सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी।
सीआईडीसीओ की मेट्रो लाइन नंबर 1 (बेलापुर-पेंढर लाइन) पर मेट्रो सेवा सुबह के समय बंद रहेगी और दोपहर दो बजे से फिर शुरू होगी। उसने बताया कि होली के अवसर पर शुक्रवार को मेट्रो सेवा दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान मेट्रो का आवागमन हर 15 मिनट के अंतराल पर होगा। सीआईडीसीओ ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि होली वाले दिन वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और सहयोग करें।
सीआईडीसीओ के अनुसार, होली वाले दिन इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुबह के समय मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन दोपहर दो बजे से मेट्रो सेवा फिर से बहाल हो जाएगी। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।