प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली मेट्रो : फेज 4 का सबसे गहरा भूमिगत टनल का काम पूरा, सीएम रेखा गुप्ता ने दी बधाई

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फेज 4 की गोल्डन लाइन पर सबसे गहरे भूमिगत सेक्शन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने DMRC को बधाई दी। यह टनल एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) स्टेशन पर बनाया गया है। इस टनल की गहराई 27 मीटर है, जिससे यह दिल्ली मेट्रो का अब तक का सबसे गहरा भूमिगत टनल बन गया है। DMRC ने इस टनल का काम 25 फरवरी को पूरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के उद्योग एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा मौजूद रहे।

सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,“गोल्डन लाइन के IGNOU स्टेशन पर टनल ब्रेकथ्रू के लिए DMRC को बधाई! यह 23.6 किलोमीटर लंबी परियोजना हवाई अड्डे, अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों को जोड़ेगी। इससे यातायात में आसानी होगी और प्रदूषण में कमी आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को अधिक विकसित और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

गोल्डन लाइन परियोजना के तहत एरोसिटी से तुगलकाबाद तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को दक्षिण दिल्ली से हवाई अड्डे तक तेज और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। इस परियोजना से दिल्ली में ट्रैफिक जाम और वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है।

दिल्ली मेट्रो ने ब्लू डार्ट के साथ किया समझौता, शहरी लॉजिस्टिक्स के लिए अनूठी पहल

इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने 16 मार्च को ब्लू डार्ट के साथ एक समझौते (MoU) पर भी हस्ताक्षर किया। यह सेवा शहरी लॉजिस्टिक्स के लिए एक अनूठी पहल है और पूरे दक्षिण एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी तरह की पहली सेवा है। इस साझेदारी के तहत ब्लू डार्ट मेट्रो ट्रेनों के गैर-पीक आवर्स में कार्गो का परिवहन करेगी। इस सेवा से सामान की डिलीवरी तेज और भरोसेमंद होगी। साथ ही, सड़क परिवहन पर निर्भरता घटेगी, जिससे ट्रैफिक और प्रदूषण में भी कमी आएगी। DMRC का यह कदम दिल्ली में पर्यावरणीय संरक्षण और लॉजिस्टिक सेवाओं को अधिक कुशल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

आगंतुकों: 22107882
आखरी अपडेट: 3rd Apr 2025