प्रतिक्रिया | Wednesday, February 12, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली पुलिस ने ‘पंजाब सरकार’ लेबल वाली एक गाड़ी को नकदी, शराब और आम आदमी पार्टी (आप) के पर्चे के साथ पकड़े जाने के बाद मामला दर्ज किया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने दी है। हालांकि, पंजाब सरकार ने इस मामले को लेकर कहा कि कार पर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी थी और वह पंजीकृत मॉडल से अलग थी।

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने यह भी बताया कि बुधवार को कार बरामद की गई जिसमें से बड़ी मात्रा में नकदी और शराब जब्त की गई। अधिकारी ने बताया कि कार पर ‘पंजाब सरकार’ का स्टिकर लगा था और कार में आप के पर्चे भी मिले।

दिल्ली में पंजाब भवन के बाहर खड़ी मिली कार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गाड़ी राष्ट्रीय राजधानी में कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के बाहर खड़ी मिली। तलाशी लेने पर पुलिस ने बताया कि कार के अंदर 8 लाख रुपये की नकदी, पंजाब की मुहर लगी शराब की बोतलें और आप के पर्चे मिले।

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आदर्श आचार संहिता है लागू 

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में लागू आदर्श आचार संहिता के अनुसार, लोगों को 50,000 रुपये से अधिक नकद लेकर चलने पर रोक है। तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सरकार ने एक बयान में कहा कि आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, कार मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर पंजीकृत है, जो तीन साल पहले पठानकोट के आर्मी डेंटल कॉलेज में तैनात थे। 

उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के खड़की के स्थायी निवासी हैं। परिवहन विभाग (पंजाब सरकार) के संज्ञान में आया है कि दिल्ली में पंजीकरण संख्या PB35AE1342 वाली एक गाड़ी को अवैध शराब और कुछ बेहिसाब नकदी लेकर जाते हुए पकड़ा गया है।
 
खबर सामने आने के बाद पंजाब सरकार ने खंडन किया जारी

मीडिया रिपोर्टों में आरोप लगाया गया है कि गाड़ी पर पंजाब सरकार का स्टिकर लगा हुआ है। बयान में कहा गया है। पंजाब सरकार ने कहा कि पंजीकरण संख्या PB35AE1342 पर पंजीकृत वाहन मॉडल 2018 के निर्माण वर्ष का फोर्ड इको स्पोर्ट था, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ा गया वास्तविक वाहन हुंडई क्रेटा श्रृंखला का है। “इससे पुष्टि होती है कि वाहन की नंबर प्लेट जाली और नकली है। सभी वाहनों के लिए हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) अनिवार्य है और वीडियो में दिखाई देने वाली पंजीकरण प्लेट साधारण है, जिसमें HSRP की विशेषताएं नहीं हैं, इसलिए इसे जाली बनाना आसान है। साथ ही, हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि ऐसा कोई वाहन पंजाब सरकार के स्वामित्व में या किराए पर नहीं है। पकड़ा गया वाहन पंजाब सरकार का बिल्कुल भी नहीं है।” (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 17402256
आखरी अपडेट: 12th Feb 2025