प्रतिक्रिया | Saturday, January 18, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

बारिश से दिल्ली की हवा में सुधार, हटाई गईं ग्रैप-4 की पाबंदियां

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। आज गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 दर्ज किया गया जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है। लेकिन हवा की स्थिति में सुधार को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत लागू की गई ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा दीं गईं हैं।

आज गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले बुधवार को प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू की गई थीं। अब इन पाबंदियों के हटने से दिल्ली में निर्माण कार्य और ट्रकों की आवाजाही पर लगी रोक भी खत्म हो गई है। हालांकि, ग्रैप-3 की पाबंदियां अब भी जारी रहेंगी।
ग्रैप-4 की पाबंदियों के तहत दिल्ली में बाहर से आने वाले ट्रकों और डीजल वाहनों पर रोक थी। सिर्फ बीएस-6 वाहनों को चलने की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा, एनसीआर में ऐसे उद्योगों पर भी रोक थी जो पीएनजी ईंधन का उपयोग नहीं करते थे। निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर भी पाबंदी थी।

अब इन पाबंदियों के हटने से सामान्य गतिविधियां बहाल हो गई हैं। हालांकि, AQI अभी भी “बेहद खराब” श्रेणी में है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बुधवार को लागू हुई ग्रैप-3 की पाबंदियां, जैसे डीजल जनरेटर के उपयोग पर रोक अब भी जारी रहेंगी।

बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर कम होने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। अधिकारियों ने कहा है कि प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर फिर से ठोस कदम उठाए जाएंगे।

आगंतुकों: 15073303
आखरी अपडेट: 17th Jan 2025