दिल्ली की हवा में अब सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने यहां की वायु गुणवत्ता को ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा है। सीपीसीबी के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 170 दर्ज किया गया जो पहले के ‘खराब’ श्रेणी से बेहतर है।
हाल ही में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में थी जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इससे पहले, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था जिससे प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन अब स्थिति में सुधार आया है।
वहीं केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 3 फरवरी को स्टेज-III के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए थे। 3 फरवरी को दिल्ली का AQI 286 था जो 350 के स्तर से कम था जिससे स्टेज-III के उपायों को लागू करने की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि अभी भी स्टेज-I और II के तहत पहले से चल रहे उपायों को जारी रखा गया है।
साथ ही, सभी संबंधित एजेंसियों को इन उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है। निर्माण और विध्वंस स्थलों को जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे बिना विशेष आदेश के फिर से संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CAQM ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर AQI 350 से ऊपर जाता है, तो स्टेज-III के उपाय तुरंत लागू किए जाएंगे और अगर AQI 400 तक पहुंचता है, तो स्टेज-IV के उपाय फिर से लागू किए जाएंगे। इस सुधार से दिल्ली के निवासियों को राहत मिली है।