प्रतिक्रिया | Monday, February 10, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

09/12/24 | 11:00 am

printer

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, AQI 231; धुंध से कम हुई विजिबिलटी

राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता सोमवार को भी ‘खराब’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 231 रिकॉर्ड किया गया। आज सुबह शहर के ऊपर हल्की धुंध की परत छाई रही जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI में भी अंतर देखा गया। सबसे ज्यादा प्रदूषण मुंडका में दर्ज किया गया जहां AQI 315 (‘बहुत खराब’) रहा। वहीं, लोदी रोड और सीआरआरआई मथुरा रोड पर हवा थोड़ी बेहतर थी जहां AQI क्रमशः 154 और 152 रही। आनंद विहार (276), द्वारका सेक्टर 8 (291) और बवाना (280) जैसे इलाकों में भी हवा ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

दिल्ली सरकार की रैन बसेरे से जरूरतमंदों को राहत

दिल्ली सरकार ने ठंड और प्रदूषण से जूझ रहे लोगों के लिए विभिन्न इलाकों में रैन बसेरे बनाए हैं। लोदी रोड पर बने एक रैन बसेरे में 14-15 महिलाएं रह रही हैं। यहां बिस्तर, गर्म पानी, कंबल और दिन में दो बार भोजन की सुविधा दी जा रही है। सप्ताह में दो बार डॉक्टर भी आकर बीमारों का इलाज करते हैं। सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात हैं।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा और रात में हल्की धुंध या स्मॉग रहने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि रविवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों जैसे पंडारा पार्क और अकबर रोड में हल्की बारिश हुई। वहीं राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 9 से 14 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की संभावना है जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी 11 दिसंबर से ठंड बढ़ने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार सुबह तापमान 8°C तक गिर गया। हालांकि, आगरा में हवा की गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही।

सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

हवा में मामूली सुधार को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण आयोग (CAQM) को GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत कड़े प्रतिबंधों में ढील देने की अनुमति दी। GRAP के स्टेज IV और III प्रतिबंध जैसे निर्माण कार्यों पर रोक हटा दिए गए हैं। हालांकि, स्टेज II और I के नियम जैसे उद्योगों और वाहनों पर कुछ प्रतिबंध लागू रहेंगे।

आगंतुकों: 17269699
आखरी अपडेट: 10th Feb 2025