प्रतिक्रिया | Thursday, December 26, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार, 362 रहा औसत एक्यूआई

देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज गुरुवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है जबकि कई स्थानों पर धुंध की एक पतली परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आज गुरुवार सुबह 5:15 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 362 दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच में दर्ज किया गया।

दिल्ली के आठ इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के पार

वहीं, दिल्ली के आठ इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर बना हुआ है। इसमें आनंद विहार में 422, अशोक विहार में 416, बवाना में 407, जहांगीरपुरी में 431, मुंडका में 421, रोहिणी में 403, विवेक विहार में 407, वजीरपुर में 428 एक्यूआई दर्ज किया गया,जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 252, गुरुग्राम में 313 गाजियाबाद में 303 ग्रेटर नोएडा में 273 और नोएडा में 271 एक्यूआई रहा।

बता दें कि एक दिन पहले भी दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में थी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। ऐसे में दिल्लीवासियों को खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने के दौरान सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआई के वर्गीकरण के मुताबिक 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 401 से 500 को गंभीर और 450 से अधिक एक्यूआई होने पर बहुत गंभीर की श्रेणी में रखा गया है।

आगंतुकों: 13644258
आखरी अपडेट: 27th Dec 2024